करंट अफेयर्स हाल ही में हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को जोकी काफी महत्वपूर्ण रहे हैं उनको दर्शाता है इन करंट अफेयर्स में सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक संबंधित सारी घटनाएं शामिल रहती है वर्तमान समय में प्रतियोगी परीक्षाओं या सरकारी परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए के लिए करंट अफेयर एक महत्वपूर्ण श्रेणी है हमेशा से ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि करंट अफेयर्स के बारे में जानकारी रखें चाहे वह परीक्षा यूपीएससी हो या फिर किसी बैंक की परीक्षा करंट अफेयर हमेशा से ही एक महत्वपूर्ण श्रेणी के अंतर्गत आते हैं, साथ ही आपकी अपनी जनरल नॉलेज के लिए भी करंट अफेयर काफी महत्वपूर्ण हिस्सा है इससे आपको देश और दुनिया में हुए वर्तमान चीजों के बारे में जानकारी मिलती है इस आर्टिकल में आपको करंट अफेयर्स के बारे में जानने का मौका मिलेगा.इस आर्टिकल में आपको देश और दुनिया के करंट अफेयर्स जानने को मिलेंगे जो कि आपकी परीक्षाओं में काफी मददगार साबित होंगे.
आज के करंट अफेयर
1.हाल ही में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 2023 फरवरी में 3 पॉइंट 85 परसेंट से कम होकर मार्च 2023 में 1 पॉइंट 34 परसेंट हो गया
यह थोक मूल्य सूचकांक 29 महीनों में अब तक सबसे कम रहा साथ ही इसमें मुख्य रूप से खाद्य कीमतों में गिरावट आई है मार्च 2023 में बिजली और इंधन टोकरी मुद्रास्फीति 14 पॉइंट 82 परसेंट से घटकर 8.96% हो गई
2. हाल ही में पशु जन्म नियंत्रण नियम वाली 2023 को केंद्र सरकार ने अधिसूचित किया
साथ ही ऐसे नियमवलियों के तहत, पशु कल्याण बोर्ड और पीपल फॉर इमिटेशन के बीच याचिका 2009 में सर्वोच्च न्यायालय के निर्दोषों पर ध्यान दिया जाएगा साथी आवारा कुत्तों की जनसंख्या को भी कम किया जाएगा जिससे पशु कल्याण के मुद्दों का समाधान हो
3. हाल ही में फ्रांस जापान और भारत ने श्रीलंका ऋण पुनर्गठन कार्यक्रम के लिए एक साझा मंच लांच किया
ऐसे कार्यक्रम के तहत लेनदारों के बीच बातचीत के लिए एक साझे मंच की घोषणा की गई लेनदार ओ में वह देश शामिल है जो 2022 में एक वित्तीय संकट से प्रभावित है और इस मंच के तहत ऋण, पुणगठन चर्चाओं में पारदर्शिता आएगी
4. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ अप्पासाहेब को महाराष्ट्र भूषण 2022 से सम्मानित किया
डॉक्टर अप्पासाहेब को भूषण पुरस्कार समय 2500000 रुपए का चेक भी भेंट किया गया उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने इस 2500000 के पुरस्कार को दान कर दिया अप्पासाहेब डॉक्टर नानासाहेब धर्माधिकारी परिवार से हैं जो कि एक भारतीय अध्यात्मिक गुरु समाज सुधारक हैं साथ ही उनके परिवार को यह सम्मान दूसरी बार प्राप्त हुआ है और यह मुंबई में पहली बार है जब किसी परिवार को दो बार भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया हो
5.हाल ही में हुए फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब इस बार 19 साल की नंदिनी गुप्ता ने अपने नाम किया है
साथ ही नंदिनी गुप्ता मिस इंडिया बनने के बाद में मिस वर्ल्ड 2023 में भी भाग लेने जा रहे हैं इस साल के मिस इंडिया कंसर्ट में राजस्थान के कोटा की 19 साल की नंदिनी गुप्ता ने मिस इंडिया का ताज अपने नाम करा लिया वह कोटा शहर के पुरानी सब्जी मंडी के निवासी सुमित गुप्ता की बेटी है सुमित गुप्ता पेशे से किसान और कांट्रेक्टर है साथ ही नंदिनी की मां हाउसवाइफ है और उनकी एक छोटी बहन अनन्या भी है नंदिनी गुप्ता की बात करें तो वह वह फिलहाल मुंबई से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही है और अभी मैं मुंबई में सेकंड ईयर की स्टूडेंट है साथ ही नंदिनी के मिस इंडिया बनने में उनके शहर वासियों ने उनके पिता सुमित गुप्ता और अन्य परिवार के सदस्यों को काफी बधाइयां भी थी साथ ही नंदिनी को देशभर के लोगों से भी काफी प्यार मिला और बधाइयां भी साथ ही उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करते हुए ही इस प्रतियोगिता की तैयारी की
6. हाल ही में चीन ने अपना पहला उपग्रह लांच किया जो की भारी वर्षा की निगरानी करेगा
चीन ने फेगंयुन 3G लॉन्च किया, जोकि अंतरिक्ष से पृथ्वी पर भारी वर्षा की निगरानी करेगा साथ ही इससे चीन के लॉन्ग मार्च के द्वारा लांच सेंटर से लांच किया गया यह दुनिया के केवल तीन उपग्रह मैं से एक है जोकि विनाशकारी मौसम की स्थिति के दौरान भारी बारिश के निगरानी देते हैं साथ ही यह अपने उपकरणों के जरिए वैश्विक मौसम संबंधी आपदाओं के बारे में भी भविष्यवाणी करेगा इससे अदाओं पर नियंत्रण करने के लिए काफी समय मिलेगा
7. हाल ही में केन्या ने अपने पहला ऑपरेशन सैटेलाइट अंतरिक्ष में लांच किया
केन्या ने ताइवान अपना पहला ऑपरेशनल सैटेलाइट स्पेस में लॉन्च किया है ऐसा ऑपरेशन सेटेलाइट को 9 केन्याई इंजीनियरों की एक टीम के द्वारा बनाया गया था साथ ही यह सेटेलाइट बाढ़ सूखा पर्यावरण और कृषि डाटा शहरीकरण डाटा को इकट्ठा करने के लिए डिजाइन किया गया है साथ ही आपदा प्रबंधन कार्य में भी यह काफी कारगर साबित होगा इस सैटेलाइट को 50 मिलियन केन्याई शिलिंग की लागत से मनाया गया है
8. हाल ही में वर्ल्ड हीमोफीलिया दिवस 2023 मनाया गया
हर वर्ष 17 अप्रैल को दुनिया भर में हीमोफीलिया दिवस मनाया जाता है हीमोफीलिया 1 तरीके की बीमारी है जिसमें खून ठीक से नहीं जमता है साथ ही इस दिवस को लोगों को ऐसे हिमोफीलिया के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है इस साल यह 34व हीमोफीलिया दिवस था
9. हाल ही में एप्पल ने अपना पहला स्टोर मुंबई में लांच किया
दुनिया भर का लोकप्रिय मोबाइल फोन एप्पल अपना पहला स्टोर हाल ही में भारत के मुंबई राज्य में ओपन किया है इसे मुंबई के उपनगरीय इलाके बांद्रा कुर्ला कॉन्प्लेक्स में ओपन किया गया है एप्पल स्टोर गेम खुलने से लोगों में काफी ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है साथ ही इसको के खुलने से पहले ही काफी लोग इसे देखने आए करीब 100 लोग तो सोमवार रात से ही लाइन में खड़े थे ताकि वह इस स्टोर को देख सके और कंपनी के उत्पादों को खरीद सके
10. हाल ही में भारत के केरल राज्य में गर्मियों में पानी की कमी से निपटने के लिए पहली बार जल बजट अपनाया गया
जल विशेषज्ञों का मानना है कि इस जल बजट से केरल की पानी की मांग को पूरा किया जा सकता है साथ ही आपूर्ति व्यवस्था को भी सुधारा जा सकता है केरल के कई इलाकों में हर साल गर्मी के दौरान पानी का संकट खड़ा हो जाता है और उससे निपटने के लिए इस बार सरकार ने इस जल बजट को बनाया है