Monday, May 29, 2023

डेली करंट अफेयर्स इन हिंदी(daily current affairs in hindi 30 march 2023) 

करंट अफेयर्स हाल ही में हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को जोकी  काफी महत्वपूर्ण रहे हैं उनको दर्शाता है इन करंट अफेयर्स में सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक संबंधित सारी घटनाएं शामिल रहती है वर्तमान समय में  प्रतियोगी परीक्षाओं या सरकारी परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए के लिए करंट अफेयर एक महत्वपूर्ण श्रेणी है हमेशा से ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि करंट अफेयर्स के बारे में जानकारी रखें चाहे वह परीक्षा यूपीएससी हो या फिर किसी बैंक की परीक्षा करंट अफेयर हमेशा से ही एक महत्वपूर्ण श्रेणी के अंतर्गत आते हैं इस आर्टिकल में आपको करंट अफेयर्स के बारे में जानने का मौका मिलेगा.इस आर्टिकल में आपको देश और दुनिया के करंट अफेयर्स जानने को मिलेंगे जो कि आपकी परीक्षाओं में काफी मददगार साबित होंगे.

आज के करंट अफेयर

1.30 मार्च को राजस्थान ने अपना स्थापना दिवस बनाया

  • इस साल राजस्थान अपना 73 वा स्थापना दिवस मनाने जा रहा है राजस्थान हर साल अपना स्थापना दिवस मनाता है राजस्थान की स्थापना भारतीय डोमिनियम के साथ राजपूताना का विलय के बाद हुआ था साथ ही इसका औपचारिक उद्घाटन सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया था राजस्थान क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है साथ ही जनसंख्या के विषय में यह सातवें स्थान पर आता है राजस्थान की राजधानी जयपुर है और साथ ही है सबसे बड़ा शहर भी है राजस्थान का अर्थ होता है राजाओं की भूमि वर्तमान समय में राजस्थान के सीएम है अशोक गहलोत और राजस्थान के राज्यपाल हैं कलराज मिश्रा

2. हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन का संवाद साझेदार सऊदी अरब देश बना

  • चीन और रूस द्वारा निर्देशित शंघाई सहयोग संगठन में सऊदी अरब भी शामिल हो गया है और यह काफी महत्वपूर्ण कदम है हाल ही में राजा सलमान  अब्दुल्ला की अध्यक्षता में एक कमेटी द्वारा इस साझेदारी को मंजूरी दी गई

3. हाल ही में नासा ने जून 2023 में मंगल ग्रह पर रहने के लिए चार लोगों का चुनाव किया है

  • जून 2023 के महीने में नासा मंगल ग्रह पर रहने के लिए चार व्यक्ति को धरती से भेजेगा और इसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है यह चार व्यक्ति नासा की तरफ से मंगल ग्रह पर मानव यात्रा का हिस्सा बनेंगे अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी भी काफी लंबे समय से मंगल ग्रह पर लोगों को भेजने की मांग की कोशिश कर रही है और अब नासा द्वारा इस मिशन को पूरा किया जाएगा

4. हाल ही में भारत के असम राज्य के एक एनजीओ चिल्ड्रन चैंपियन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया

  • आसाम के इस एनजीओ को जरूरत वाले बच्चों और पीड़ित बच्चों का समर्थन करने के लिए साथ ही उनको स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान कराने के लिए इस चिल्ड्रन चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया यह एनजीओ आसाम के पाठशाला स्थित एक एनजीओ तपोवन है

5. हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने पीएम स्कूल फॉर रिजाइनिंग इंडिया योजना के लिए 9000 स्कूलों का चयन किया 

  • इन स्कूलों को कुल मिलाकर डेढ़ लाख सरकारी स्कूलों से चुना गया है इन स्कूलों में केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भी शामिल है पीएम श्री योजना का उद्देश्य है कि छात्रों के ज्ञान संबंधित विकास को बढ़ावा देना साथ ही यह योजना नई शिक्षा नीति के समुचित क्रिया वाहन में भी मदद करेगी इन 9000 स्कूलों को चुनने के लिए मापदंडों को निर्धारित किया गया था इन मापदंडों में शामिल है मानव संसाधन नेतृत्व प्रबंधन निगरानी लाभार्थी संतुष्टि बुनियादी ढांचा शिक्षा शास्त्र और मूल्यांकन

6. हाल ही में एसपीओ सदस्य देशों के एनएसए की बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई 

  • इस बैठक की अध्यक्षता एनएसए अजीत डोभाल ने की थी साथ ही इस बैठक में उन्होंने आतंकवाद से संबंधित मुद्दे और अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को लेकर बातचीत की और साथ ही अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए आतंकवाद को एक गंभीर खतरा भी बताया भारत जून 2017 में एस पी ओ का सदस्य बना था साथ ही 2023 के लिए एसपीओ की अध्यक्षता भी भारत ने ग्रहण की है

7. हाल ही में संयुक्त अरब अमित ने राष्ट्रीय जीनोम रणनीति शुरू की है 

  • इससे राष्ट्रीय जीनोम रणनीति का उद्देश्य है जिन्होंने कार्यक्रमों का विकास करना और साथ ही स्वास्थ्य प्राथमिकताओं को प्रदान करना और कल्याण में सुधार लाने पर ध्यान देना इस कार्यक्रम के तहत देश भर में 1000000 नमूने एकत्रित किए जाएंगे साथ ही यह व्यक्तिगत स्वास्थ्य सेवा में सुधार करने के लिए भी अच्छा कदम साबित होगा और साथ ही कुछ गंभीर बीमारियों को कम करने के लिए भी यह सक्रिय कदम है इससे स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण विकास होंगे

8. इस वर्ष 28 29 मार्च के दौरान क्षेत्रीय खोज और बचाव अभ्यास भारतीय तट रक्षक आंध्र प्रदेश के काकीनाड में आयोजित किया गया

  • इस अभ्यास का एकमात्र उद्देश्य है कि समुंद्री आपदा परिदृश्य जैसी कृत्रिम स्थिति तैयार करना ताकि बड़े पैमाने पर बचाओ अभियान संचालित किया जा सके साथ ही इस अभ्यास से बड़े पैमाने पर बचाओ अभियान के लिए सदस्य एजेंसियों के बीच में सहयोग और भी बढ़ेगा

9. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता गिरीश बापट का निधन हो गया

  • भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पुणे से संसद गिरीश बापट का हाल ही में निधन हो गया उन्होंने 1995 से 2019 तक लगातार पांच बार विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था साथ ही उन्होंने सत्र भी लोकसभा में सांसद के रूप में भी कार्य किया था उन्हें 2019 में ही आम चुनावों में पुणे महाराष्ट्र से लोकसभा के लिए चुना गया था

10. हाल ही में तेलंगना 11 जिलों मैं पीडीएस के माध्यम से , फोर्टीफाइड चावल का वितरण करना शुरू करेगा 

  • इस फैसले की घोषणा राज्य के नागरिक आपूर्ति मंत्री जी कमलाकार ने अपने समीक्षा बैठक के दौरान की थी इस प्रकार के चावल में पौष्टिक तत्व साथ ही विटामिन B12 और फोलिक एसिड की मात्रा को बढ़ाया जाता है साथ ही यह चावल पूरे राज्य में कल्याणकारी छात्रावास आवासीय विद्यालय आईसीडीएस भोजन योजना में वितरित किए जाएंगे भारतीय खाद्य निगम को 3500000 मेट्रिक टन इस प्रकार के चावल प्रदान किए जाएंगे इसका उद्देश्य है कि राज्य के लोगों में एनीमिया और पौष्टिक तत्वों की कमी जैसी समस्याओं का समाधान करनाl

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles