जाने क्या हुआ 23 दिन देश दुनिया में महत्वपूर्ण
1955 में आज के दिन भारतीय गोल्फ यूनियन की स्थापना की गई थी
1971 में आज ही के दिन जनरल खा पाकिस्तान का राष्ट्रपति पद छोड़ा
1973 में आज ही के दिन यूरोपीय spain के तत्कालीन प्रधानमंत्री एडमिन करेरो की एक कार बम हादसे में मौत हो गई,
1990 में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर परमाणु हमला नहीं करने पर सहमत हुए थे
1999 में पुर्तगाल ने मकाउ क्षेत्र चीन को वापस किया
2007 में आज के दिन पाकिस्तान की संघीय शरीयत अदालत ने पाकिस्तानी नागरिकता अधिनियम को महिलाओं के प्रति भेदभाव पूर्ण बताया