Humane, सोसाइटी एनिवर्सरी डे हर साल 22 नवंबर को मनाया जाता है यह सोसाइटी दुनिया की सबसे बड़ी एनिमल प्रोटक्शन ऑर्गेनाइजेशन है हर साल यह सोसाइटी हजारों की संख्या में जानवरों को क्रूरता से बचाती है और साथ ही जानवर और इंसान के बीच में रिश्तो को अच्छा बनाने में काम करती है साथ ही जानवरों की रक्षा करना और उनको रेस्क्यू करना भी इस सोसाइटी का महत्वपूर्ण कार्य है इस सोसाइटी का गठन 1991 में हुआ था यह सोसाइटी जानवरों के साथ हो रही क्रूरता,,, जानवरों की इलीगल खरीदी के साथ-साथ जानवरों पर हो रहे रिसर्च और टेस्टिंग जैसे विषयों पर काम करती है और इन्हें रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाती है इस सोसाइटी की पहुंच अभी तक 50 देशों में पहुंच चुकी है और यह सारे देश एक साथ काम करते हैं और जानवरों पर हो रही कुर्ता को रोककर उनकी जिंदगी को और अच्छे तरीके का बनाने का प्रयास करते हैं इस सोसाइटी के अब तक 12 मिलियन सपोर्टर हो चुके हैं जो कि दुनिया भर में एनिमल प्रोटेक्शन का काम कर रहे हैं साथ ही इस सोसाइटी की काफी सारी ब्रांचेस भी है और इनकी ब्रांच इंडिया में भी हैं इस सोसाइटी द्वारा भारत में भी कई सारे एनिमल फ्रेंडली और क्रूरता मुक्त अभियान चलाए गए हैं समय-समय पर इस सोसाइटी द्वारा आवारा कुत्तों की देखरेख के कार्य किए जाते हैं साथ ही भारत में आवारा कुत्तों की नसबंदी करने के लिए भी इस सोसायटी नेकई सारे महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं इस सोसाइटी का एकमात्र उद्देश्य है कि जानवर भी इंसानों के साथ इस धरती पर सुकून से अपनी जिंदगी जी सकें और उन पर हो रहे सभी अत्याचारों को रोका जा सके और इसीलिए यह सोसाइटी कई तरीके के कार्यक्रम भी आयोजित कराती हैं जिससे कि लोगों की जागरूकता बढ़ सके और वह जानवरों को भी अपने समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माने.